हैडलाइन

कर्नाटक में DRDO का मानवरहित एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रायल के दौरान हुआ हादसा

चित्रदुर्गा। कर्नाटक के चित्रदुर्गा में मंगलवार सुबह डीआरडीओ का मानव रहित एयर व्‍हीकल (UAV) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

चित्रदुर्गा जिले में जोडीचिक्‍कनाहल्‍ली के खेत में मानवरहित यान क्रैश हो गया। घटना की खबर मिलते ही डीआरडीओ अधिकारी मौके पर पहुंचे। चित्रदुर्गा जिले में मुख्‍यालय के काफी करीब डीआरडीओ का टेस्‍ट रेंज चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) है। यहीं इसका परीक्षण किया जा रहा था।

रेंज के करीब ही खुले इलाके में यह दुर्घटना का शिकार हो गया। चित्रदुर्गा के एसपी ने बताया, ‘डीआरडीओ का एयरक्राफ्ट ट्रायल के दौरान हादसे का शिकार हो गया और वहां के खेत में गिरा। स्‍थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी। वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।'

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार