नई दिल्ली/बेंगलुरू। Karnataka Crisis कर्नाटक में सियासी उठा पटक के कारण सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। डिप्टी सीएम समेत कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले राज्य के मंत्री एवं निर्दल विधायक एच नागेश (H Nagesh) ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार (JD(S)-Congress) से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया। लोकसभा में भी कर्नाटक में गहराए राजनीतिक संकट का मुद्दा उठा। इस मसले पर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना देना नहीं है।
Live Update-
01.20 PM: कर्नाटक संकट के मुद्दे कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में आज जो कुछ हो रहा उससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।
01.10 PM: कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया ने कहा कि राज्य कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि संकट को सुलझाने की सभी कोशिशें बेकार होने के बाद बेंगलुरू में जी परमेश्वर के आवास पर हुर्इ बैठक में कांग्रेस मंत्रियों के इस्तीफे का फैसला लिया गया।
12.40 PM: कर्नाटक में निर्दलीय विधायक एच नागेश (H Nagesh) ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विशेष विमान से मुंबई के लिए उड़ान भरी है। बता दें कि इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के बाकी 11 विधायक भी मुंबई में ही एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
11.55 AM: भाजपा नेता शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने बेंगलुरू में येद्दयुरप्पा (BS Yeddyurappa) के आवास के बाहर कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। वह बहुमत खो चुके हैं। अब उनको दूसरी सरकार के लिए रास्ता बनाना चाहिए।
10.25 AM: कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया (Siddharamaiah) और मंत्री यूटी खादेर (UT Khader), शिवशंकर रेड्डी (Shivashankara Reddy), वेंकटरमनप्पा (Venkataramanappa), जयमाला (Jayamala), एमबी पाटिल (MB Patil), कृष्णा बेरे गौड़ा (Krishna Byre Gowda), राजशेखर पाटिल (Rajshekar Patil) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ब्रेक फास्ट बैठक के लिए बेंगलुरू में जी परमेश्वर के आवास पर पहुंचे।
Highlights-
इस्तीफे स्वीकार किए तो गिर जाएगी सरकार
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के अब 117 विधायक हैं, जिनमें स्पीकर के अलावा कांग्रेस के 78 विधायक, जदएस के 37 विधायक, बसपा का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल है। अगर विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की 13 माह पुरानी गठबंधन सरकार बहुमत खो देगी। स्पीकर रमेश कुमार ने शनिवार को कहा, ‘सरकार गिर जाएगी या बरकरार रहेगी, इस बारे में विधानसभा में फैसला होगा।’ विधानसभा का सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है।