हैडलाइन

लोकसभा में हंगामा, एक साथ कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने दिया इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली/बेंगलुरू। Karnataka Crisis कर्नाटक में सियासी उठा पटक के कारण सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। डिप्‍टी सीएम समेत कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया है। इससे पहले राज्‍य के मंत्री एवं निर्दल विधायक एच नागेश (H Nagesh) ने मंत्री पद से इस्‍तीफा देने के साथ ही मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार (JD(S)-Congress) से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया। लोकसभा में भी कर्नाटक में गहराए राजनीतिक संकट का मुद्दा उठा। इस मसले पर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा का इससे कोई लेना देना नहीं है।  

Live Update-
01.20 PM: कर्नाटक संकट के मुद्दे कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस सियासी संकट के लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया। इस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में आज जो कुछ हो रहा उससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।  

01.10 PM: कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया ने कहा कि राज्‍य कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने स्‍वेच्‍छा से अपना इस्‍तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि संकट को सुलझाने की सभी कोशिशें बेकार होने के बाद बेंगलुरू में जी परमेश्‍वर के आवास पर हुर्इ बैठक में कांग्रेस म‍ंत्रियों के इस्‍तीफे का फैसला लिया गया। 

ANI@ANI
 

Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah corrects himself; says, "21 Karnataka Congress ministers have resigned voluntarily" https://twitter.com/ANI/status/1148132965643366400 

ANI@ANI
 

Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah: All 22 Karnataka Congress ministers have resigned

View image on Twitter
22 people are talking about this
 
 

12.40 PM: कर्नाटक में निर्दलीय विधायक एच नागेश (H Nagesh) ने मंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद विशेष विमान से मुंबई के लिए उड़ान भरी है। बता दें कि इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के बाकी 11 विधायक भी मुंबई में ही एक होटल में डेरा डाले हुए हैं। 

ANI@ANI
 

Bengaluru: Karnataka Independent MLA Nagesh (in white shirt) who has resigned as a minister, boards a special flight for Mumbai

131 people are talking about this
 
 

11.55 AM: भाजपा नेता शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने बेंगलुरू में येद्दयुरप्‍पा (BS Yeddyurappa) के आवास के बाहर कहा कि कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। वह बहुमत खो चुके हैं। अब उनको दूसरी सरकार के लिए रास्‍ता बनाना चाहिए। 

View image on TwitterView image on Twitter
ANI@ANI
 

Karnataka Independent MLA Nagesh resigns as a minister; submits his resignation to Governor Vajubhai Vala. Nagesh mentions in letter, "I've already withdrawn my support to govt headed by HD Kumaraswamy. I would extend my support to the Govt of BJP if called for by your good self"

72 people are talking about this
 
11.35 AM: कर्नाटक के मंत्री और निर्दल विधायक नागेश (Nagesh) ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इस इस्‍तीफे के साथ ही कर्नाटक में सियासी संकट और गहरा गया है। उन्‍होंने कहा कि इस इस्‍तीफे के साथ ही मैंने एचडी कुमारस्‍वामी (HD Kumaraswamy) की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। यदि भाजपा को सरकार बनाने का न्‍यौता मिलता है तो मैं उसे समर्थन दूंगा। 
ANI@ANI

Karnataka Minister and Independent MLA Nagesh resigns from his minister post

View image on Twitter
ANI@ANI
 

Karnataka Independent MLA Nagesh in his letter to Governor resigning as Minister:
I've already withdrawn my support to govt headed by HD Kumaraswamy. I would further by this letter unequivocally state I would extend my support to the Govt of BJP if called for by your good self

View image on Twitter
48 people are talking about this
 
11.30 AM: भाजपा सांसद (Renukacharya) ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ विधायकों के इस्‍तीफे फाड़ दिए हैं। इस घटना से राज्‍यपाल के विशेषाधिकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस नेता भ्रम में हैं, वह नहीं समझ पा रहे हैं कि कुछ भी कर लें वे इस स्थिति को संभाल नहीं सकते हैं।
ANI@ANI
 

Renukacharya, BJP MP: The party (Congress) which tore up resignation of some of the MLAs, is now questioning the prerogative of the Governor. They are in delusion, they are still not able to understand that they can’t salvage the situation.

29 people are talking about this
 
11.15AM:  कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा कि इस सियासी संकट के पीछे भाजपा के नेताओं का हाथ है। भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि देश या राज्‍य में किसी भी विपक्षी पार्टी का शासन हो। भाजपा के नेता लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी मंत्री इस्‍तीफा देने जा रहे हैं। 
ANI@ANI
 

DK Suresh, Congress MP: BJP national leaders are behind this. BJP people don’t want this govt or any opposition party to rule in the state or in the country. They are destroying the democracy. https://twitter.com/ANI/status/1148102809256116225 

ANI@ANI
 

DK Suresh, Congress MP: All Karnataka Congress ministers are going to resign.

View image on Twitter
28 people are talking about this
 
 

10.25 AM: कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया (Siddharamaiah) और मंत्री यूटी खादेर (UT Khader), शिवशंकर रेड्डी (Shivashankara Reddy), वेंकटरमनप्पा (Venkataramanappa), जयमाला (Jayamala), एमबी पाटिल (MB Patil), कृष्णा बेरे गौड़ा (Krishna Byre Gowda), राजशेखर पाटिल (Rajshekar Patil) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ब्रेक फास्‍ट बैठक के लिए बेंगलुरू में जी परमेश्‍वर के आवास पर पहुंचे।

 
ANI@ANI
 

Bengaluru: Karnataka Congress Legislature Party leader Siddharamaiah & Ministers UT Khader, Shivashankara Reddy, Venkataramanappa, Jayamala, MB Patil, Krishna Byre Gowda, Rajshekar Patil, Rajshekar Patil, DK Shivakumar have reached Dy CM G Parameshwara's residence for breakfast

18 people are talking about this
 
10.15 AM: कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री जी. परमेश्‍वर (G Parameshwara) ने कहा कि मैंने कांग्रेस के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा सियासी संकट के मुद्दे पर बातचीत होगी। हम जानते हैं कि इन घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ है। यदि जरूरत हुई तो हममें से सभी लोग इस्‍तीफा दे सकते हैं।

Highlights-

इस्‍तीफे स्‍वीकार किए तो गिर जाएगी सरकार 
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के अब 117 विधायक हैं, जिनमें स्पीकर के अलावा कांग्रेस के 78 विधायक, जदएस के 37 विधायक, बसपा का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक शामिल है। अगर विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की 13 माह पुरानी गठबंधन सरकार बहुमत खो देगी। स्पीकर रमेश कुमार ने शनिवार को कहा, ‘सरकार गिर जाएगी या बरकरार रहेगी, इस बारे में विधानसभा में फैसला होगा।’ विधानसभा का सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है।


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार