हैडलाइन

मुंबई पुलिस एस एस ब्रांच द्वारा मलाड के माय स्पेस नामक हुक्काह लाउन्ज में की गई रेड 26 लोगों पर कार्रवाई

मुंबई पुलिस को अवैध हुक्का पार्लर चलाने की खबर मिलने पर एसएस ब्रांच के एसीपी संजू झोन और टीम ने मलाड वेस्ट लिंक रोड औरा होटल के छठे फ्लोर पर चलाये जा रहे माय स्पेस लाउंज नामका हुक्का पार्लर पर छापा मारा


इस छापे में पुलिस ने 26 लोगों पर करवाई कीया जिसमें मैनेजर, कैशियर बार टेंडर के साथ ग्राहक भी शामिल हैं

इस छापे में पुलिस ने 58,711/- रुपये नकद के साथ हुक्का फ्लेवर, और विदेशी भारतीय दारू भी बारामद किया।


बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर क़ानूनी करवाई शुरू की गई


साप्ताहिक बातम्या