हैडलाइन

राजवीर होटल लखनऊ कमरा नंबर 302 मैं पति पत्नी ने लगाई फंसी।

राजवीर होटल लखनऊ कमरा नंबर 302 मैं पति पत्नी ने लगाई फंसी।



शुक्रवार 02/08/2024 की शाम 4:22 बजे होटल के कमरा नंबर 302 बुक कराया था शनिवार दोपहर चेकआउट करना था शनिवार सुबह होटल सफाई कर्मचारी के दरवाजा थोकने पर कोई जवाब ना मिलने के कारण कर्मचारी द्वारी होटल मैनेजर को बताएं जाने पर पुलिस को बुलाया गया पुलिस के दरवाज़ा खोलने पर दोनो का शव फासी के फाँदे पे लटका पाया गया और पुलिस को एक आत्महत्या पत्र मिला जिसका परीक्षण किया जा रहा है। 


व्यक्ति का नाम मेहबूब आलम अंसारी उम्र 44 साल और पत्नी का नाम जेबा अंसारी उम्र 39 साल बताया जा रहे हैं प्रयागराज करेली के रहने वाले हैं। 


फोरेंसिक जज हो चुकी है परिवार वालों को सुचित कर दिया गया है अन्य कारवाई की जा रही है।


साप्ताहिक बातम्या