हैडलाइन

चाकू की नोक पर 17 साल के लड़के ने कथित तौर पर मानखुर्द में 27 साल की महिला का बलात्कार किया

मुंबई पूर्वी उपनगर के मानखुर्द इलाके में 27 साल की महिला जो 2 बच्चे की मां है के साथ एक 17 साल के नाबालिग लड़के ने चाकू दिखा कर दरा धमका कर कथित तौर पर बलात्कार किया


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को घटी ये घटना जब महिला का पति नौकरी पर गया था और महिला अपने दोनों बच्चों के साथ घर के पास ही बैठी थी


नाबालिग लड़के ने महिला को घर के अंदर लेजाकर बच्चों को जान से मारने का धमका कर रेप किया और जाते हुए बाहर से दरवाजा बंद करके चला गया, स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया


पुलिस ने इस मामले के आरोपी लड़के को ढूंढ निकाला और कानून कार्रवाई शुरू किया

Editor~ Mohammed Ismail Siddique




साप्ताहिक बातम्या