एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक और टीम ने जुहू चौपाटी पर नाबालिग लड़की का पीचा करके छेड़छाड़ करने वाले को 12 घंटे में गिरफ्तार किया.
अपनी सहेली के साथ *जुहू चौ पैटी घुमने गई 17 साल की लड़की का पीछा करते हुए एक शख्स ने उसको गलत तरीके से छुआ, जिसे दोनों लड़कियां सहम गई थी.
पुलिस को शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच 9 के सीनियर पीआई दया नायक और टीमने 12 घंटे में आरोपियों को ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये अरोपी का नाम *सोहन विष्णुदेव पासवान (21 साल)* बताय जा रहा है जो बिहार का रहने वाला है।
उसने अपना गुनाह कबूल किया है।