हैडलाइन

बच्चा चोरी के शक में शख्स को पीटा 16 आरोपि गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बच्चा चोरी के शक में 50 वर्षीय अनुरंजन सिंह की पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूरे मामले में लापरवाही दिखाई है. पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोपी से सही ढंग से पूछताछ नहीं की. साथ ही मामले में उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया, जो वहां उस शख्स की पिटाई में शामिल नहीं थे.
बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई का यह ताजा मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार दोपहर को कुछ लोगों ने एक शख्स पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और मारपीट की. इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को थाने ले आई. पुलिस के मुताबिक उस शख्स पर बच्चा चोरी का गलत आरोप लगाते हुए मारपीट की गई.
इसके बाद मारपीट का शिकार हुए शख्स अनुरंजन सिंह की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और अफवाह फैलाने व शख्स की पिटाई करने का मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पुलिस अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से 14 नवयुवक और दो अधेड़ पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक खोड़ा के प्रेमविहार इलाके में रहने वाला एक 50 बर्षीय शख्स अनुरंजन सिंह इंदिरापुरम के पीएनबी बैंक में रुपये जमाकर खोड़ा वापस अपने घर जा रहा था.
सोमवार दोपहर करीब एक बजे जब वो प्रेमविहार इलाके में चौरसिया पान भंडार के पास पहुंचा, तो वहां पहले से खड़े  20-25 लड़कों ने बच्चा चोर! बच्चा चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को भी दी गई. वहीं, अनुरंजन की शिकायत पर आरोपियों की गिरफ्तारी से भड़के परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया.
इसके बाद पुलिस ने थाने पहुंचे लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस थाने पहुंची एक महिला राजवती के मुताबिक एक शख्स ने बच्ची मोनी को गर्दन से पकड़ खींचने का प्रयास किया, जिसके बाद बच्ची चिल्लाने लगी और वहां से पड़ोसी के घर भागी. इसके बाद बच्चा चोरी करने के शक के चलते लोग उस शख्स के पीछे भागे और उसे पकड़कर पीटने लगे. बच्ची की मां के मुताबिक पुलिस ने उनकी और उनकी बच्ची की बातों को अनसुना कर दिया और जो आरोपी पुलिस ने पकड़ा था, उसे भी छोड़ दिया.
इसके अलावा थाना पहुंचे लोगों का यह भी कहना था कि मामले में पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया, जो इस मारपीट की घटना में शामिल भी नहीं थे. आपको बता दें कि लगातार बच्चा चोरी की अफवाह के चलते लोग कानून हाथ में ले रहे हैं. पुलिस लगातार बच्चा चोरी की अफवाहों को रोकने की पुरजोर कोशिश कर रही है. पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रख रही है.



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार