ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंब्रा शील डायघर परिसर में फेमस होटल के समीप एक सख्श के पास से 28 किलो 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है | इसकी कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है | पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया है |
ठाणे क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार को खबर मिली थी कि उक्त फेमस होटल के पास शील फाटा रोड पर अमूल राजे हिरवे नवीमुंबई के तुर्भे निवासी नामक व्यक्ति टीवीएस जुपीटर पर गांजे की अवैध बिक्री करने के लिए आया है | पुलिस की खानातलाशी में उक्त शख्श के पास बाइक में 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया | पुलिस ने अमूल हिरवे को हिरासत में लेकर उसके साथियों की खोजबीन शुरू कर दी है |
Hind brigade news
Editor : Majid Siddique