हैडलाइन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कॉपी किया Deepika Padukone का लुक, कौन हैं ज्यादा खुबसूरत?

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक फैशन आइकॉन भी हैं और उन्हें मोस्ट स्टाइलिश हीरोइन भी माना जाता है। दीपिका के फैशन की कई बार चर्चा हुई है और कई मॉडल्स उन्हें कॉपी भी करती हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके लुक को दीपिका पादुकोण के दो साल पुराने लुक से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। फोटो को देखकर लगता है कि माहिरा खान ने दीपिका पादुकोण को कॉपी किया है और उनके जैसे आउटफिट में नजर आई हैं।

माहिरा खान रेड कलर की इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं। इस लुक के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ था और ब्लू कलर की हील्स पहन रखी थीं। यह फोटो दो साल पहले के दीपिका पादुकोण के लुक की याद दिलाती है, जब दीपिका इस आउटफिट में दिखाई दी थीं। साल 2017 में मुंबई में हुए एक इवेंट में दीपिका भी इस ड्रेस में नजर आई थीं। इस लुक के साथ दीपिका ने पिंक कलर का पैरल पैंट पहना हुआ था।

अब माहिरा की यह फोटो आने के बाद लोग दीपिका और माहिरा खान के लुक को कंपेयर कर रहे हैं। आप भी दोनों के आउटफिट और मेकअप से देख सकते हैं कि आखिर कौन सी हीरोइन इस आउटफिट में ज्यादा खुबसूरत लग रही हैं...

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फिल्म रईस में शाहरूख खान के साथ काम किया था। वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं। पहली मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' है दूसरी फिल्म '83' है, जिसमें वो रणवीर सिंह यानी कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी।  

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार