नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का बताता था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक अधिकारी के रूप में ये शख्स खुद को बताया करता था।दरअसल, यह मामला उस वक्त सामने आया जब यह शख्स गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक खादी शोरूम में गया। यहां इस शख्स ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक अधिकारी बताया। इतना ही नहीं इस आदमी ने कथित तौर पर दुकान के सेल्समैन पर धौंस जमाने के लिए उसे धमकियां भी दीं। जिसके बाद शोरूम के प्रबंधन ने संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह हिरासत में ले लिया।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique