हैडलाइन

यूलिया वंतूर के साथ सलमान खान ने सेलिब्रेट किया एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का बर्थडे

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। संगीता का जन्मदिन उस वक्त और खास हो गया जब सलमान खान ने उनके घर पर उनके लिए बर्थडे पार्टी रखी। सलमान इस मौके पर ना सिर्फ संगीता के घर पहुंचे बल्कि वहां खूब मस्ती भी की।

एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान, संगीता, डेजी शाह, जरीन खान, साजिद नाडियावाला और मोहनीश बहल जैसे खास लोग नजर आ रहे हैं। लेकिन इन तस्वीरों में एक ऐसी खास शख्स भी हैं जो फिलहाल सलमान के बहुत करीब हैं। और वो हैं भाईजान की रियूमर्ड गर्लफ्रैंड यूलिया वंतूर। यूलिया को वैसे कई मौकों पर सलमा के साथ देखा जा चुका है और  संगीता के जन्मदिन के मौके पर भी वो उन

सलमान की एक्स गर्लफ्रैंड की बर्थडे पार्टी में यूलिया को देखकर लोग थोड़ा सा हैरान भी हैं। लेकिन आप तस्वीरें देखेंगे तो आपको लगेगा की दोनों एक दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें सलमान काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई है।

इससे पहले सलमान का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान, सुपरस्टार सुदीप, कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और साजिद नाडियावाला नजर आ रहे थे। इस वीडियो में चारों 'उर्वशी' गाने पर डांस कर रहे थे। जब ये वीडियो वायरल हुआ था उस वक्त किसी को नहीं पता था कि ये संगीता की बर्थडे पार्टी का ही वीडियो है। लेकिन अब इस वीडियो को देखकर इस बात अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है भाईजान ने यहां खूब मस्ती की है।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार