हैडलाइन

मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट, वांटेड, ड्रग्स, अवैध हथियार जुगर तड़ीपार सभी पर हुई कारवाई

मुंबई पुलिस ने नए साल के मौके पर 29 दिसंबर की रात 11 बजे से 30 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक पूरी मुंबई में ऑपरेशन ऑल आउट किया.


इस ऑपरेशन में 561 वांटेड और 326 फरार आरोपियों की जांच कर 23 को गिरफ्तार किया गया

24 हिस्ट्रीशीटर और 21 दूसरे अपराधी, गैर जमानती 77, ड्रग्स तस्कर 104, अवैध हथियार वाले 49, अवैध दारू वाले 63, तड़ीपार 50, अवैध हॉकर 264, जेल से बाहर आकर अपराध में शामिल हुए 50 लोगों के अलावा और भी अपराधी के ख़िलाफ करवावै की गई

इसके साथ ही पूरे मुंबई में 112 जगह पर नाका बंदी की गई थी जिसमें कुल 7964 वाहन बंद हो गए थे

जिसमें से 1806 बिना हेलमेट, 63 ड्रंक एंड ड्राइव के साथ 1355 लोगन पर अलग-अलग मोटर व्हीकल एक्ट के कारण कारवाई की गई

886 होटल, लॉज, 548 संवेदनशील इलाकों की जांच पड़ताल की गई

मुंबई सीपी विवेक फणसलकर, स्पेशल सीपी देवेन भारती, ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी के मार्गदर्शन में पूरे मुंबई में ये ऑल आउट ऑपरेशन क्या हो गया


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार