हैडलाइन

सोना तस्करी रैकेट का परदाफाश किया डीआरआई मुंबई ने, 5 विदेशी साहित 8 गिरफ्तार 2.1 किलो सोना, नकदी और यूएसडी बारामाद

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करके लाने और मुंबई में तस्करी किए गए सोने को पिघलाकर शोरूम में बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश किया


डीआरआई ने बताया के इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 3 भारतीय हैं और 5 विदेशी हैं, ये 5 लोग मेरे 4 केन्या के हैं और 1 तंजानिया का रहने वाला है

डीआरआई ने ये भी बताया के इस मामले में 2.1 किलो सोना के साथ यूएसडी 100,000 जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 84.15 लाख रुपये होगी और लगभाग 2.32 करोड़ रुपये नकद दिए

डीआरआई ने सोना तस्करी रैकेट की जांच करते हुए अफ़्रीकी राष्ट्रवादियों पर नज़र रखा और सोना पिघलाने वाले फैक्ट्री मालिक का पता लगाया जो हिस्टोर्ट शीटर बताया जा रहा है

डीआरआई इस मामले की और आगे भी जांच कर रही है


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार