राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई के अधिकारियों ने ड्रग्स तस्करी करने वाली 3 महिलाओं को पकड़ कर एक पूरा रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
डीआरआई ने बताया के मुंबई आई 3 विदेशी नागरिक महिला यात्रियों को इस मामले में शक की बिना पर पकड़ा गया था, जिनकी तलाश लेने पर उनके पास से ड्रग्स बारामाद हुआ
डीआरआई ने बताया के ये महिलाएं अपनी बॉडी के रेक्टम में और सेनेटरी पैड्स में कोकीन ड्रग्स छुपा कर ला रही थी
डीआरआई ने कुल 568 ग्राम कोकीन ड्रग्स बरामद किया, पकड़ी गई कोकीन ड्रग्स की बाजार कीमत 5.68 करोड़ बताई जा रही है
डीआरआई ने तीन महिलाओं को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम, 1985 अधिनियम के तहत गिरफ्तारी कर इस मामले की जांच शुरू की