कांदिवली वेस्ट पोइसर जिमखाना रोड, राजीव गांधी उद्यान के पास, सार्वजनिक शौचालय के सामने अवैध हथियार बिक्री करने वाले 2 लोगों के आने की खबर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच जोन को मिली.
पुलिस ने ट्रैप लगाकर बता दिया स्पॉट से 2 लोगों को पकड़ा उनके पास से तलाश लेने पर अवैध 2 देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामाद हुई
कांदिवली पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट और महाराष्ट्र पुलिस के मामले दर्ज सीआर नंबर 551/2023
क्राइम ब्रांच जोन 11
एसीपी डिटेक्शन नॉर्थ जोन काशीनाथ चौहान, सीनियर पीआई विनायक चौहान, पीआई घोने, पीएसआई जाधव, विशाल पाटिल, कांबले, राओराणे, खटेटे और टीम