नालासोपारा : पश्चिम के नालासोपारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में लोगों को रुपये जमाकर दोगुना लाभ देने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पश्चिम के सोपारा गांव ,नवायत नगर निवासी मोहम्मद हुसेन अब्दुल रहीमान नाइक (40) ने शुक्रवार को नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया। दर्ज मामले के अनुसार अक्टूबर 2018 से लेकर अब तक कंपनी के पार्टनर्स आरोपियों ने लोगों को प्रलोभन देकर कंपनी में 24 महीनों में दोगुना पैसा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद आरोपियो ने शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर कुल 6,10,000 रुपये ठगी की ।इसके साथ ही अन्य लोगो से भी 18,82,665 रुपये यानी कुलमिलाकर 24 लाख 92 हजार 514 रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसके बाद शिकायत कर्ता बयान व लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नजर रसुल बालवा,अमानुल्लाह इस्माईल मोमीन,मोहम्मद आझम खान,सुनील श्रीनिवास टोपने,जावेद माईउद्दीन खान,ऋषि पाल और सतीष शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपराध