मुंबई : मुंबई में नशे की नश्तर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच के कारण अच्छे घर के पढ़े-लिखे कारोबारी भी मादक पदार्थों की तस्करी के दलदल में फंस रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के एंटी नार्कोटिक्स सेल कांदिवली यूनिट ने एक २७ वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी पहले कंप्यूटर का कारोबार करता था लेकिन उसे उक्त कारोबार में काफी नुकसान हो गया। उस नुकसान की भरपाई करने व जल्द-से-जल्द पैसा कमाने के लिए वह मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा। इस ड्रग्स पैडलर ने इंस्टा पर अपना अकाउंट बना रखा था और वहीं से अपना ग्राहक ढूंढता था।
बता दें कि बुधवार को एएनसी की कांदिवली यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रूपेश नाईक अपनी टीम के साथ मालाड-पश्चिम स्थित मालवणी इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एवरशाइन नगर इलाके में एक युवक अपनी कार के पास हाथ में काली थैली लिए किसी का इंतजार करता नजर आया। रूपेश नाइक की टीम को उसके हाव-भाव संदिग्ध लगे। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह पुलिसर्किमयों को बरगलाने का प्रयास करने लगा। उसके पास से मिली थैली में कुछ संदिग्ध दवाइयां मिलीं। जांच करने पर उक्त दवाइयां एलएसडी पेपर व एक्स्टैसी (एमडीएमए) टैबलेट्स नामक मादक पदार्थ साबित हुए। उक्त युवक के पास से करीब १७ लाख ३० हजार रुपए की १७३ एलएसडी पेपर और ५ लाख ३२ हजार रुपए की एक्स्टैसा (एमडीएमए) टैबलेट्स के अलावा १५ लाख रुपए की जीप कंपनी की कार एएनसी की टीम ने जप्त की है।