हैडलाइन

नालासोपारा : एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति से ठगी

नालासोपारा : पश्चिम के नालासोपारा पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक 57 वर्षीय अधेड़ के एटीएम कार्ड को बदलकर एकाउंट से हजारों रुपये धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम के निलेगांव के शिवसाई दर्शन हाउसिंग सोसायटी अंतर्गत आदिराज बिल्डिंग निवासी भूपेन्द्र मगनलाल सोलंकी (57) बैक से रुपये निकालने के लिए गया था। एटीएम केंद्र पर सोलंकी से एक शख्स से सहयोग के लिए कहा। अज्ञात शख्स ने बड़ी चालाकी से सोलंकी का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड दे दिया। जिसके बाद अज्ञात शख्स ने सोलंकी के एकाउंट से 42 हजार 500 रुपये निकाल लिया। सोलंकी ने उक्त घटना की शिकायत समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज कराया। 



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार