पुंछ। Pakistan violates ceasefire in Poonch अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह शांति है। पाकिस्तान के मोहरे अलगाववादियों के हौसले पस्त हैं। इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के मकसद से सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। वह शनिवार को सुबह से पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि पाकिस्तान ने कल भी अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे केरी बटल और पलांवाला इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। पिछले हफ्ते पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई थी जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। बीते मंगलवार को अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों पर 82 एमएम के बड़े गोले दागे थे, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। यही वजह है कि इस साल के पहले आठ महीनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 139 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है। हालांकि, इन आतंकी ऑपरेशंस के दौरान सेना के विभिन्न रैंकों से जुड़े 26 जवानों को भी अपनी शहादत देनी पड़ी है। दरअसल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद दुनियाभर में हर मोर्चे पर पिट रहा पाकिस्तान एलओसी पर युद्ध उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहा है।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique