हैडलाइन

Deepika Padukone Viral Video: रैंप वॉक करते हुए दीपिका करने लगीं डांस, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको दीवाना बना दिया है। हाल ही में एक फैशन शो के दौरान दीपिका का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला जहां वे वॉक करते-करते अचानक डांस करने लगीं।

फैमस डिजाइनर सुनील खोसला और अबू जानी ने अपने 33 साल पूरे होने की खूशी में एक फैशन शो का आयोजन किया था। ये शो मुंबई में रखा गया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस खास मौके पर शो स्टॉपर बनी थीं। हर कोई शो का आनंद ले रहा थी कि अचानक दीपिका, संदीप और अबू जानी के साथ वॉक करते करते मस्ती भरे अंदाज़ में थिरकने लगीं, दीपिका का ये अंदाज़ देखकर स्टेज पर मौजूद बाकी मॉडल भी डांस करने लगे।

दीपिका ने इस फैशन शो में गोल्डन और ऑफ वाइट कलर का डिजाइनर चिकनकारी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ था। इस लहंगे में दीपिका खूबसूरत दुल्हन की तरह नज़र आ रही थीं।

मुंबई में हुए इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे करण जौहर, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, सोनाली बेंद्रे, राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता शामिल थे।

दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होने इस रैंप वॉक में डांस का तड़का लगा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। दीपिका का डांस देख जया बच्चन ने भी खड़े होकर खूब तालियां बजाई थीं।

आपको बताते चलें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ लंदन से लौटी हैं। वहां दोनों अपनी आने वाली फिल्म '83' की शूटिंग के लिए गए हुए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिलहाल मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या