हैडलाइन

गुटखा तस्करी - मवेशी परिवहन वाहन में गुजरात से मुंबई लाया जराहा था माल, बोरीवली पूर्व में पकड़ा गया ट्रक

नॉर्थ मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक ट्रक को रुकने की कोशिश ट्रैफिक पुलिस ने, पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ने कुछ दूरी पर ही ट्रक छोड़ कर भाग निकला


ट्रक की तलाश लेने पर पता चला के ट्रक में मवेशी परिवहन की आड़ में गुटखा की तस्करी की जरूरत है


बताया जा रहा है कि गुजरात से आए इस ट्रक में मवेशी के साथ लाखों रुपए का गुटखा से भरी हुई कई गोनी राखी हुई थी


पुलिस ने ट्रक सीज कर इस मामले की छानबीन शुरू की