हैडलाइन

गैरकानूनी पार्किंग बानरहि चोरी की गाड़ियां छुपाने का अड्डा |

मुंबई के कई इलाकों में चल रही अवैध तरह से गैरकानूनी पार्किंग शहर मे चोरी की गाड़िया छुपाने का अड्डा बन चुका है |


गोवंडी देवनार शिवाजी नगर मानखुर्द इन इलाकों में पार्किंग माफिया बे खोफ गैरकानूनी पार्किंग चला रहे है जिसके के बदले मैं मोती रकम भी लेते है मालिक से |


देवनार पुलिस ने ३ शातिर बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है ये थाना मुंबई में बाइक चोरी करते थे | 


आरोपी गिरफ्तार हुए देवनार पुलिस स्टेशन 


◆ समीर जब्बार खान ३४

◆ लतीफ जब्बार रफीक शेख २८

◆अनस अशरफ खान २२ 


ये तीनो आरोपी गोवंडी शिवजी नगर के रहवासी है |


हिन्द ब्रिगेड न्यूज़ 

मजीद सिद्दीकी


साप्ताहिक बातम्या