हैडलाइन

पांच साल बाद सिग्‍नल फ्री हुआ यह रूट, दिल्‍ली के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

 दिल्ली। पांच साल उलझे रहने के बाद आइएनए से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI airport) तक सिग्नल फ्री नए रूट का प्रस्ताव तैयार हो गया है। यह कॉरिडोर आइएनए के पास ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग से शुरू होगा जो अफ्रीका एवेन्यू मार्ग, विवेकानंद मार्ग से जेएनयू के सामने से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने महिपालपुर अंडरपास में मिल जाएगा।

एयरपोर्ट जाने में होगी सुविधा
यहां से लोग आइजीआइ एयरपोर्ट जा सकेंगे। इस मार्ग का यातायात रिंग रोड पर नहीं जाएगा। इससे नौरोजी नगर में नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) द्वारा बनाए जा रहे व्यावसायिक परिसर व इसके पास विकसित की जा रहीं कॉलोनियों में आने-जाने की सुविधा रहेगी।

केंद्र की है योजना
यह योजना केंद्र सरकार की है और दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। अभी तय नहीं है कि योजना पर कौन सी एजेंसी काम करेगी। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर सेंटर (यूटिपेक) में ले जाया गया है। यूटिपेक ने यातायात पुलिस से राय मांगी है।

पुरानी योजना-नया रूट

  •  14 किलोमीटर तक नहीं होगी कोई लाल बत्ती
  •  डेढ़ साल में काम शुरू होने की जताई जा रही उम्मीद
  •  3500 करोड़ रुपये की लागत आएगी निर्माण पर
  •  चार जगह चढ़ने-उतरने की व्यवस्था होगी
  •  सिंगल पिलर तकनीक पर आधारित होगी योजना

बसें भी चलेंगी

  • एलिवेटेड कॉरिडोर पर बसों को चलाने की भी सुविधा होगी
  • इसके लिए बीच-बीच में यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे
  • लिफ्ट के माध्यम से लोग बस स्टॉप तक पहुंच सकेंगे, बुजुर्गो मिलेगी बड़ी राहत
  • चार स्थानों पर रैंप का होगा निर्माण
  • एक ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर, दूसरा नेताजी नगर के पास, तीसरा जेएनयू के पास और चौथा एंबियंस मार्ग पर होगा
  • Hind Brigade
  • Editor- Majid Siddique

साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार