नई दिल्ली। देशभर में आज बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार को मूसलाधार बारिश की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है। गुजरात, पंजाब और जम्मू कश्मीर में मूसलाधार बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं।
गुजरात: वड़ोदरा में महज 16 घंटे मे 20 इंच बारिश होने से 35 साल का रिकार्ड टूट गया है। यहां भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने स्कूल और कालेजों को बंद रखने के आदेश जारी किये है। सड़क, रेल व हवाई यातायात ठप हो गया है। वड़ोदरा एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर जाने से बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी उच्च स्तरीय बैठक कर स्थानीय प्रशासन को जरुरी दिशा-निर्देश दिये है। उधर एनडीआरएफ की तीन टीमें भी वड़ोदरा पहुंच गयी है।
Gujarat: Heavy rains lead to flash floods in Vadodara. Chief Minister Vijay Rupani held a high-level meeting, yesterday, to review torrential rain situation in the city & deputed 2 IAS officers to provide guidance to local administration.
पंजाब: बारिश के कारण पंजाब में भी स्थिति भयावह हो गई है। लुधियाना में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है।लुधियाना में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है। भारी बारिश की वजह से अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया है।
Punjab: Streets waterlogged in Ludhiana as heavy rain lashes the city.
Punjab: Water enters houses and floods streets in Ludhiana as the city receives heavy rainfall.
जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर में भी आज मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है।श्रीनगर नगर निगम पंप की मदद से इलाके से पानी निकालने की कोशिश कर रहा है।
Jammu and Kashmir: Streets in Srinagar city are waterlogged following rainfall in the region. Srinagar Municipal Corporation is pumping out the water with the help of water pumps.
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश की वजह से कुल्लू जिले में सैंज रोड पर पागल नाला के पास सड़क मार्ग बाधित हो गया है। इस सड़क पर जीर्णोद्धार का काम चल रहा था।
Himachal Pradesh: Due to heavy rain, road blocked at Pagal Nala on Sainj road in Kullu district; restoration work underway.
वड़ोदरा में हालात बेकाबू
वड़ोदरा में मंगलवार रात से बारिश जारी है। बीते दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद वड़ोदरा में बारिश ने तबाही मचा दी। केवल 16 घंटे में 20 इंच बारिश होने से पूरा शहर पानी में डूब गया है। लोगों के घरों में दो-दो फुट तक पानी घुस गया है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। शहर के बीचों बीच से गुजरती विश्वामित्री नदी जलस्तर 26 फुट तक जाने से किनारे वाले क्षेत्रों में पानी घुस गया है।
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले चार दिन से मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़ नवसारी राजकोट, सूरत सहित विविध शहरों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में बुधवार को केवल छह घंटे में 10 इंच बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बीते चौबीस घंटे में राज्य की 140 तहसीलों में बारिश हुई है। मध्य गुजरात के वड़ोदरा शहर में बुधवार दोपहर 12 बजे से छह बजे के दौरान केवल छह घंटे में रिकार्ड 10 इंच बारिश हुई है। यहां जिसके कारण पूरा शहर टापू में तब्दील हो गया है। विश्वामित्री नदी खतरे की निशान से उपर बह रही है। वाघोडिया में बारिश के कारण चार किलोमीटर तक जाम लग गया। वहीं एमजी रोड. मांडवी-गेडीगेड रोड, वाडी टावर, पानीगेट, रावपुरा, दांडिया बाजार रोड, टीबी अस्पताल, लक्ष्मीनगर-2 रुपल पार्क, नवनाथ नगर में बारिश के कारण सैकड़ों सोसायटियों में पानी घुस गया है। बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ भी धराशायी हो गए।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique