हैडलाइन

लोकसभा में कांग्रेस ने उठाया उन्‍नाव दुष्‍कर्म मामला, कहा- जवाब दें गृहमंत्री

नई दिल्‍ली। Parliament Session Updates: संसद का बजट सत्र 7 अगस्‍त तक जारी रहेगा। लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने उन्‍नाव दुष्‍कर्म मामले को उठाया। उन्‍होंने गृहमंत्री से जवाब की मांग करते हुए कहा, 'पीड़ितों को धमकाया जा रहा है।' टीएमसी ने भी संसद में उन्‍नाव का मामला उठाया।

बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को राज्‍यसभा में अहम तीन तलाक विधेयक सफलतापूर्वक पारित हो गया। बुधवार को विभिन्‍न मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस, भाजपा और टीएमसी के सांसदों ने राज्‍यसभा में शून्‍य काल का नोटिस दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से विभिन्‍न मुद्दों पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस पेश किया गया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सीसीडी के मालिक और संस्‍थापक वी जी सिद्धार्थ की मौत का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है।

फर्मा कंपनियों द्वारा गलत हिप इंप्‍लांट को लेकर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्‍यसभा में शून्‍यकाल नोटिस दिया। वहीं भाजपा सांसद सीपी ठाकुर ने राज्‍यसभा में तलाक कानून में संशोधन की आवश्‍यकता पर शून्‍यकाल नोटिस दिया। भारत में पानी की किल्‍लत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुभाशीष चक्रवर्ती ने राज्‍यसभा में शून्‍यकाल नोटिस दिया है। वहीं कांग्रेस सांसद के सुरेश ने लोकसभा में उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीड़िता के दुर्घटना मामले पर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी एयरपोर्ट के निजीकरण मामले पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddqiue



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार