हैडलाइन

UP डीजीपी ओपी सिंह के बाद CBI टीम भी दुर्घटना में घायल उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता से मिली

लखनऊ। रायबरेली में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता का लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेेंटर में हाल जानने डीजीपी ओपी सिंह भी पहुंचे। इसके बाद उन्नाव दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम के पांच अधिकारी भी पीडि़ता का हाल जानने पहुंचे। 

ट्रामा सेंटर में रविवार से भर्ती सड़क दुर्घटना में घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीडि़ता का हाल जानने वालों का तांता लगा है। लखनऊ जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही आला अधिकारी व नेताओं की आवाजाही के बीच ही सीबीआइ की टीम के दौरा से यहां पर खलबली मच गई। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के पीडि़ता से भेंट करने के बाद आज ट्रामा सेंटर में भीड़ बढ़ती ही गई। 

डीजीपी ओपी सिंह ने भी घायल पीडि़ता का हाल लिया। ट्रामा में पीड़िता के घर वालो से मिलने के बाद बाहर निकले डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से बात नहीं की और चले गए। इसके बाद सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम के ट्रामा सेंटर पहुंचने से खलबली मच गई। सीबीआइ की टीम भी दुर्घटना में घायल से मिली। पीडि़ता के साथ वालों ने जानकारी लेने के बाद करीब 15 मिनट में टीम निकल गई। सीबीआइ की टीम उन्नाव में दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने पहले ही कहा था कि अगर पीडि़ता का परिवार मांग करेगा तो उत्तर प्रदेश सरकार इस दुर्घटना की भी सीबीआइ से जांच कराने में पीछे नहीं हटेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडि़ता से मिलने तीन सदस्यीय महिलाओं का दल ट्रामा सेंटर पहुंचा। जूही सिंह के साथ मधु गुप्ता व नाहिद लारी खान ने पीडि़ता से भेंट की। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या