शोपियां। जम्मू कश्मीर में आज सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस आतंकी मुठभेड़ में जवानों ने जैश के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में ढेर जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर की पहचान मुन्ना बिहारी के रूप में की गई है। मुन्ना बिहारी मुन्ना बिहारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर था। जैश का ये टॉप कमांडर पाकिस्तान से है और फिलहाल दक्षिण कश्मीर में आतंक फैलाने का काम कर रहा था।
सेना के मुताबिक, जैश के टॉप कमांडर के अलावा उसके एक साथी को भी इस आतंकी एनकाउंटर में ढेर किया गया है। आतंकी के साथी की पहचान ज़ीनत उल-इस्लाम के रूप में की गई है।मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और युद्ध के सामान भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एक पिस्तौल, दो एके -47, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), छह यूबीजीएल ग्रेनेड और तीन चीनी ग्रेनेड शामिल हैं।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique