हैडलाइन

कांवड़ यात्रा एप पर दिखाई देने लगी अस्पताल-शिविर की लोकेशन,रास्‍ता नहींं भटकेंगे भोले म‍िलेगी फौरन मदद

मेरठकांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों को सहायता और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो कांवड़ यात्र मैनेजमेंट एप लांच किया है। उसपर मेरठ जनपद की सीमा के अस्पताल, एंबुलेंस के ठिकाने, पुलिस कैंप, मंदिर और सेवा शिविर दिखाई देने लगे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें रात दिन जुटकर इनकी लोकेशन एप पर अपलोड करने में जुटी है। प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्र मैनेजमेंट एप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से कांवड़ यात्रियों की मदद के लिए आवश्यक सेवाओं की लोकेशन की जानकारी दी जानी है। कांवड़ यात्री मोबाइल में यह एप डाउनलोड करके इसकी मदद से अस्पताल, एंबुलेंस, पुलिस सहायता केंद्र, कांवड़ सेवा शिविर और मंदिर समेत अन्य सुविधाओं की लोकेशन जान सकेंगे। इस एप पर मेरठ मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को उक्त सभी सुविधाओं की लोकेशन अपलोड करानी है। जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें दिनरात जुटी हैं। 

रविवार से दिखाई देने लगी लोकेशन 
रविवार को एप पर मेरठ जनपद की सीमा में कांवड़ मार्गो पर उपलब्ध अस्पताल, चिकित्सा सेवा केंद्र, एंबुलेंस, पुलिस सहायता केंद्र, कांवड़ सेवा शिविर और मंदिरों की लोकेशन दिखाई देने लगी। एडीएम सिटी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि दिन रात एप पर उक्त सुविधाओं की लोकेशन अपलोड कराई जा रही है। इसके लिए टीमें मौके पर पहुंचकर वहां की लोकेशन को फीड कर रही हैं। बताया कि स्थाई सभी सुविधाओं को फीड किया जा चुका है। चूंकि कांवड़ सेवा शिविरों की स्थापना का सिलसिला अब शुरू हुआ है। रोजाना नए नए शिविर लग रहे हैं। चिकित्सा सेवा केंद्र बन रहे हैं लिहाजा रोजाना उनकी लोकेशन भी फीड की जा रही है। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। एप पर उक्त सभी सुविधाओं और स्थानों से संबंधित व्यक्ति का नाम और मोबाइल नबंर भी उपलब्ध रहेगा। 

अभी अंधेरे में है औघड़नाथ मंदिर को जाने वाली सकरुलर रोड 
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भले ही कांवड़ यात्र के मार्गो पर व्यवस्थाएं सुधार लिए जाने के दावे कर रहे हों लेकिन मौके पर हालात अभी गंभीर हैं। रविवार को जिला प्रशासन के सामने एक जांच रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक औघड़नाथ मंदिर के पास मंदिर को जाने वाली सकरुलर रोड पर अंधेरा छाया है। वहां स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। एडीएम सिटी महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि छावनी परिषद ने सोमवार तक इस समस्या का समाधान कर देने का आश्वासन दिया है। 

कांवड़ मार्ग पर उमड़े राजस्थानी कांवड़िये 
कांवड़ यात्र शुरू हो चुकी है। शहर से गुजरने वाले हाईवे भले ही अभी सूने हों लेकिन गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। रविवार को एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने नहर पटरी कांवड़ मार्ग पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकांश कांवड़िये राजस्थान और हरियाणा के रहे। उनसे बातचीत करके उनकी समस्याएं पूछी और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई गई। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार