हैडलाइन

NIA ने बड़े आतंकी हमले की साजिश को किया नाकाम, टेरर फंडिंग मामले में 16 लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने शनिवार को अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की। इसके साथ ही हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की गई।इस कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने 16 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनमें से 14 लोगों की पहचान कर ली गई है। NIA ने अपने बयान में कहा कि आरोपी व्यक्ति सक्रिय तौर पर लोगों को भारत में आतंकी हमले करने के लिए रिक्रूट कर रहे थे। वह अपने समर्थकों को आए दिन वीडियो और अन्य प्रोपेगेंडा वाले मटेरियल देते थे। इसके साथ ही वह हमले करने के लिए लोगों को विस्फोटक, जहर, चाकू और गाड़ियों की ट्रेनिंग भी दे रहे थे। 
बता दें कि बीते रविवार को भी तमिलनाडु में अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग पर छापेमारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समूह से कथित संबंधों को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। यह आतंकी समूह भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहता है। आतंकवादी समूह के साथ इनके संबंधों की जानकारी के बाद एनआईए ने तमिलनाडु के नागपट्टिनम में इनके आवास पर छापेमारी की थी और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार