हैडलाइन

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.5 की तीव्रता

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानिय समय अनुसार सुबह 4.24 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश का पूर्वी कामेंग में था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ANI@ANI
 

IMD Earthquake: An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit East Kameng, Arunachal Pradesh at 4:24 AM today.

26 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

शुक्रवार को भी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप स्थानीय समय अनुसार दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर आया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ये झटके पूर्वोत्‍तर के दूसरे राज्‍यों में भी महसूस किए गए। भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जानें, क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार