प्रयागराज। बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा की पुत्री साक्षी मिश्रा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आज अपने पति अजितेश कुमार के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश होगी। सुनवाई सुबह करीब 11 बजे जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की कोर्ट में होगी।
गैर बिरादरी में विवाह करने वाली भाजपा विधायक की पुत्री साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हो सकते हैं। साक्षी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। बीते गुरुवार को साक्षी के कोर्ट में पेश न हो पाने वजह से सुनवाई 15 जुलाई तक के लिए टाल दी गई थी। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस याचिका में साक्षी ने राज्य सरकार, एसएसपी (बरेली), एसओ कैंट (बरेली) और पिता विधायक राजेश मिश्रा को पक्षकार बनाया है। याचिका में साक्षी मिश्रा ने पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से जान का खतरा बताया है। इसके साथ ही सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा ने कहा था कि उन्हें साक्षी और अजितेश की शादी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन साक्षी को अपने पिता की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है।
कल मिली थी पुलिस सुरक्षा
बरेली पुलिस कल सुबह से नोएडा में साक्षी मिश्रा व इनके पति को सुरक्षा देने के लिए खोज रही थी। शाम को साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश को आखिरकार पुलिस सुरक्षा मिल गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की बरेली टीम ने दिल्ली के गीता कॉलोनी से साक्षी, अजितेश, अजितेश के मामा, भाई और पिता से मुलाकात की थी। इसके बाद पुलिस साक्षी, अजितेश और उनके रिश्तेदारों को अपनी सुरक्षा में लेकर इलाहाबाद रवाना हो गई।
पापा मुझे माफ करना
साक्षी मिश्रा ने दलित युवक से शादी करने के बाद एक निजी चैनल से वार्ता के दौरान पिता से कहा था कि उन्होंने गलती तो की है, लेकिन ऐसे हालात हो गए थे कि उन्हें ऐसा करना पड़ा। साक्षी ने पापा राजेश मिश्रा से माफी भी मांगी। साक्षी ने अजितेश कुमार से 4 जुलाई को प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में लव मैरिज की।
साक्षी ने स्वीकारा- मंदिर में पंडित ने नहीं कराई शादी
प्रयागराज के राम जानकी मंदिर के महंथ ने कहा है कि हमारे यहां कोई शादी होती ही नहीं है, पता नहीं ये लोग कैसे और कहा से कह रहे हैं। इस पर साक्षी मिश्रा ने कहा कि हां ये पंडित उस वक्त मंदिर में नहीं थे, लेकिन हमने तो इनके मंदिर में ही शादी की है। इस पर अतिजेश ने कहा कि पंडित जी किसी दबाव में मत आइए। दंपति ने कथित तौर पर यहां मंदिर में शादी की और इसका एक प्रमाण-पत्र लिया, लेकिन बाद में पुजारी ने यह कहते हुए शादी करवाने की बात से इनकार कर दिया कि प्रमाण-पत्र नकली था। दरअसल, साक्षी और उनके अंतरजातीय विवाह के बाद से ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। साक्षी ब्राह्मण परिवार हैं, जबकि उनके पति अजितेश कुमार दलित परिवार से आते हैं। साक्षी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि शादी के बाद से उन्हें उनका परिवार परेशान कर रहा है और उनकी जान को खतरा है।
Hind brigade
Editor-Majid Siddique