सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर एक तीन मंजिला होटल जमींदोज हो गया। इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे के बाद मलबे से अबतक 6 जवानों समेत एक नागरिक का शव निकाल लिया गया है।
सोलन के डिप्टी कमिश्नर केसी चमन ने बताया कि अबतक 17 जवानों समेत कुल 28 लोगों को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में अभी भी 7 जवानों के फसं होने की आशंका है। खोज और बचाव अभियान के आज दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है।
बता दें कि ये हादसा रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। शिमला से लगभग 45 किलोमीटर दूर सोलन में कुमारहट्टी-नाहन राजमार्ग पर स्थित होटल भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके हुए थे। इस दौरान अचानक भवन गिर गया। घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में ले जाया गया है, लेकिन अन्य सभी को बचाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह भवन सड़क के साथ बिल्कुल सटा हुआ था व दूसरी तरफ ढलान थी।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique