देश की संसद भवन में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। स्पीकर से लेकर सांसदों और मंत्रियों ने भवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस सफाई अभियान में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी समेत कई सांसद झाड़ू लगाते दिखाई दिए। राजीव प्रताप रूडी तो खुद ही सफाई करने वाली मशीन पर बैठ कर संसद भवन परिसर में सफाई की।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस काम के लिए स्पीकर महोदय ने सभी सांसदों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने का अनुरोध दिया। देश गंदगी मुक्त हो, बीमारी मुक्त हो और स्वच्छ और सुंदर भारत बने इस अनूठे प्रयास की हम प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम संसद भवन की सफाई के लिए आए हैं और इस संकल्प को देश के कोने कोने में ले जाएंगे। हमने महात्मा गांधी की प्रतिमा के संकल्प लिया कि हमारा भारत स्वच्छ और सुंदर हो।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique