हैडलाइन

इस्‍तीफे स्‍वीकारने में देरी का आरोप के कारन बागी विधायकों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन की सरकार बचाने के लिए दोनों ही दलों पूरी ताकत झोंक दी है। राज्‍य के मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और जेडीएस के विधायक शिवलिंगे गौड़ा (Shivalinge Gowda) बागी विधायकों को मनाने मुंबई के होटल पहुंचे जहां पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया। बागी विधायकों ने पुलिस को पत्र लिखकर खुद को खतरा बताया है। इस बीच, मुंबई के होटल ने आपात स्थितियों का हवाला देते हुए डीके शिवकुमार की बुकिंग रद कर दी है।

ANI

@ANI

 

rebel Congress and JD(S) leaders who have resigned from Assembly, move Supreme Court accusing the Speaker of abandoning his constitutional duty and deliberately delaying acceptance of their resignations. Supreme Court to hear the matter tomorrow.

41 people are talking about this
 

दूसरी ओर बागी विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष पर इस्‍तीफे स्‍वीकार करने में देरी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधायकों ने विधानसभा अध्‍यक्ष पर सांविधानिक कर्तव्‍यों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा। बता दें कि कल विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा था कि 13 विधायकों में से आठ विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप के मुताबिक नहीं हैं।

 

ANI

@ANI

 

Police escorts Karnataka Minister DK Shivakumar away from the gates of Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel where 10 rebel Congress-JD(S) MLAs are staying. The MLAs had written to Police stating"We've heard CM&DK Shivakumar are going to storm the hotel,we feel threatened"

65 people are talking about this
 
डीके शिवकुमार बोले, कोई भी कभी बदल सकता है

कांग्रेस नेता एवं राज्‍य के मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) जब मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे तो पुलिस उन्‍हें होटल के गेट से दूर लेकर गई। उन्‍होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है। यहां कोई दोस्त और कोई दुश्मन नहीं हैं। कोई भी कभी बदल सकता है। मैं उनसे (बागी विधायकों) से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे बुलाया जाएगा। उनका दिल अपने दोस्त से मिलने के लिए धड़क रहा है। उन्‍होंने कहा कि मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे मित्र यहां रुके हुए हैं। एक छोटी सी समस्या है और हमें इस पर बातचीत करनी है। हम तुरंत अलग नहीं हो सकते हैं। वैसे भी धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं अपने नाराज साथियों से मिले बिना नहीं जाऊंगा।

ANI

@ANI

 

Karnataka Minister DK Shivakumar's booking at Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel has been cancelled by the hotel quoting "some emergency in the hotel" https://twitter.com/ANI/status/1148815507996454912 

ANI

@ANI

 

Karnataka Minister DK Shivakumar outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: Nothing is permanent in politics. There're no friends&no enemies.Anyone can turn at any moment.I'm trying to contact them(rebel MLAs).I'll get a call.Their heart is beating to meet their friend.

View image on Twitter
51 people are talking about this
 
होटल में रुके हुए बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसी खबर है कि मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी और मंत्री डीके शिवकुमार होटल आ रहे हैं। इससे हमें खतरा महसूस हो रहा है। वहीं, इससे पहले जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थकों ने 'गो बैक, गो बैक' के नारे लगाए। होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ANI

@ANI

 

BJP leader BS Yeddyurappa in Bengaluru, : We have decided to sit on dharna in front of Vidhana Soudha. We will meet the Speaker and the Governor.

42 people are talking about this
 
 

येदियुरप्‍पा देंगे धरना  
मुंबई पुलिस ने बताया, कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को बस उस होटल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा जहां कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक ठहरे हैं। उनको होटल के गेट से पहले नहीं रोका जाएगा। इस बीच, भाजपा नेता एवं राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा है कि हमने विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। हम विधानसभा अध्‍यक्ष और गवर्नर से भी मिलेंगे। मंगलवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक आर. रोशन बेग ने भी इस्तीफा दे दिया। इस तरह बागी कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 और गठबंधन के कुल असंतुष्ट विधायकों की संख्या 14 हो गई है। दो निर्दलीय विधायक मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर पहले ही भाजपा खेमे में शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार का भविष्य अब पूरी तरह विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर टिका है।

इस्‍तीफों पर फंसा पेच

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

 

Mumbai Police: Karnataka Minister DK Shivakumar will not be allowed inside hotel where 10 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs are staying. He will not be stopped before the gates of the hotel.

39 people are talking about this
 
 

विधासभा अध्यक्ष ने बताया कि रोशन बेग का इस्तीफा मंगलवार को ही दाखिल किया गया है इसलिए उन्होंने अभी उसकी स्क्रूटनी नहीं की है। उन्‍होंने कहा कि जिन पांच विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप के मुताबिक हैं उनमें से तीन को उन्होंने 12 जुलाई को निजी सुनवाई के लिए तलब किया है। 13 और 14 जुलाई को अवकाश है इसलिए बाकी दो विधायकों को उन्होंने निजी सुनवाई के लिए 15 जुलाई को बुलाया है। उन्‍होंने कहा कि वह संबंधित नियम देखेंगे और घटनाक्रमों पर वरिष्ठों से विचार-विमर्श करेंगे, उसके बाद ही फैसला करेंगे कि इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं या अलग तरह की कार्रवाई की जरूरत है। बता दें कि विधानसभा का सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है।

विधानसभा में दलीय स्थिति
कुल सीटें- 224
कांग्रेस- 78
जदएस- 37
बसपा- 01
निर्दलीय- 02
भाजपा - 105
(स्पीकर अतिरिक्त)

आजाद और हरिप्रसाद भी संकट सुलझाने में जुटे 
मतभेद सुलझाने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपने वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और बीके हरिप्रसाद को आनन-फानन में दिल्ली से बेंगलुरु रवाना कर दिया। सूत्रों ने बताया कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नेताओं से कहा है कि वे कर्नाटक संकट सुलझाएं और राज्य में अपनी सरकार बचाएं। इस बीच, भाजपा की कर्नाटक इकाई बुधवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करेगी।

कर्नाटक की आंच संसद तक
कर्नाटक में अपने विधायकों के विद्रोह को लेकर संकट में फंसी कांग्रेस ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। पार्टी ने इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। हालांकि लोकसभा में भाजपा के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह करार दिया। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लोकसभा से वॉकआउट किया।लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी इजाजत नहीं दी। इस पर कांग्रेस सदस्यों के साथ द्रमुक के सांसद वेल में चले गए और हंगामा किया।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार