हैडलाइन

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुल से नीचे गिरी जनरथ बस, 29 यात्रियों की मौत

आगरा, जेएनएन । लखनऊ से दिल्ली जा रही (UPSRTC) रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर चालक की झपकी के कारण हादसे का शिकार हो गई। यमुना एक्सप्रेस-वे से 30 फुट गहरे झरना नाले में गिरने से बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, बस का नंबर UP33 AT 5877 है। दर्दनाक हादसे के बाद जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, एसएसपी बबलू कुमार और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर मौके पर पहुंच गए।

अवध डिपो की रोडवेज बस रविवार रात 10:00 बजे आलमबाग रोडवेज बस स्टैंड से सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी। लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड होते हुए तड़के 3:30 बजे करीब बस यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच गई। यहां से करीब दो-तीन किलोमीटर चलते ही चालक को झपकी लग गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस यमुना एक्सप्रेस वे से 30 फुट गहराई में झरना नाले में जाकर गिर पड़ी। हादसे के समय अधिकतर सवारी सो रही थी। इसलिए किसी को चीखने का भी मौका ना मिला। गांव के एक व्यक्ति ने हादसे के समय धमाके जैसी जोर की आवाज सुनी। उसने दौड़कर चौगान के बघेल ठार में जाकर लोगों को बताया। इसके बाद गांव वाले भारी संख्या में वहां पहुंच गए ।

बस में से करीब 18 से 20 लोगों को निकालकर बाहर लेटा लिया। तब तक पुलिस पहुंच गई। इसके बाद इनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। हादसे के करीब 2 घंटे बाद जेसीबी और क्रेन मौके पर पहुंची। उनसे बस को सीधा कर बस में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी की मौत हो चुकी थी। एक महिला और एक बच्चे समेत 29 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सभी को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया है शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं । यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है।

गोताखोर अब भी नाले में लोगों की तलाश में जुटे हैं। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी। आगरा के जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने भी बताया कि इस हादसे में 29 शवों को निकाला जा चुका है। एक घंटे में राहत बचाव पूरा हो सकता है। 

बस दुर्घटना में मृृतकों की सूची

1. सिद्धर्थ दुबे पुत्र राजनेश निवासी 13 जगन्नाथपुर तिवारीगंज चिनाहट लखनऊ।

2. सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मेवाराम शर्मा निवासी मकान नं0- 18 सेक्टर 2 चिरंजीव विहार गाजियाबाद।

3. धीरज पाण्डेय पुत्र प्रेम प्रकाश पाण्डेय निवासी मकान नं0- ए0 53/21 सेक्टर 1 गोमती नगर लखनऊ।

4- अवनेश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी 291/2 पडपडगंज ताल कटोरा लखनऊ।

5- सत्य प्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र निवासी मुनई पूर्वा फरमू चॉदपुर गौण्डा।

6. आदित्य कश्यप पुत्र मनीष निवासी मेक हिन्दुस्तान मोटर्स सिनेमा रोड सदर गोरखपुर।

7. प्रेमचन्द्र पुत्र राम कुमार निवासी खेरी बदालन कुरूक्षेत्र हरियाणा।

8. विजय बहादुर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर निवासी बरपुरवा बहेरिया थोर्बारा घुरवाला रायबरेली।

10. हुजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी एन0 123/16 लालबाग आजदपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली।

11. अज्ञात रोडवेज कर्मचारी।

12. प्रयागू मिश्रा ।

13. दीपक सिंह पुत्र महावीर प्रसाद सी 5466 राजाजीपुरम लखनऊ।

14. धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी 341 मॉडल कॉलोनी दीप बगंला चैक के पास पुणे।

15. अंकुश श्रीवास्तव पुत्र सूर्य वंशलाल पैरी, निवासी गांधीनगर, बस्ती।

16. आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी, 813/1 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ।

17. इख्तखाब अहमद पुत्र आफ्ताब अहमद निवासी 11/421 सेक्टर 11 इंदिरा नगर, लखनऊ। 

18. अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी 94 इक्वारा थाना वांस गांव जिला गोरखपुर।

19. दीपक कुमार पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय निवासी शाहपुर भोजपुर जिला बिधर।

बस दुर्घटना के घायलों की सूची 

1.शाहम पुत्र शकील अहमद निवासी अमेठी ।

2. सोनी पत्नी दिनेश निवासी मिर्जापुर गाजियाबाद ।

3. प्रकर्ष पुत्र बृजेश कुमार निवासी आजमगढ़ ।

4. दिलीप श्रीवास्तव पुत्र लाल साहब निवासी बस्ती फैजाबाद ।

5. युवराज पुत्र भानु खगिया खेड़ा 

6. प्रियांशी ।

7. प्रतीक । 

8. जावेद आलम । 

9. गौरव सिंह । 

10. मंजू शर्मा ।

11. मनीष शुक्ला 

12 . ऋषि यादव पुत्र गुरुदयाल यादव बाराबंकी ।

13 . संजीव पुत्र माता प्रसाद ।

14. मनीष पुत्र अरुण कुमार निवासी पटना बिहार ।

15 . अरुण त्रिपाठी पुत्र नरेंद्र त्रिपाठी निवासी आजमगढ़ ।

16. हेमंत कुमार पांडे पुत्र स्व.कन्हैया लाल पांडे निवासी फरीदाबाद। 

17 . राकेश लाल पुत्र अच्छे लाल निवासी दिल्ली । 

18 . सुनीता पत्नी भानु खगरिया खेड़ा । 

19 . मोहम्मद अदीब ।

20 . अर्पित श्रीवास्तव । 


21 अज्ञात ।

22 . अशनीश मिश्रा पुत्र कृष्ण मिश्रा निवासी गोंडा।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर इस वर्ष के बड़े हादसे

1- 3 मार्च 2019 

3 मार्च 2019 को यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। 30 लोग घायल हो गए थे। तेज रफ्तार से आ रही यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी थी। जिसमें मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई थी।

2- 3 जून 2019

नोएडा से भिण्ड जा रही एक डबल डेकर निजी बस पलट गई जिससे उसमें बैठे चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए थे।

3- 16 जून 2019

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 16 जून को भी भीषण हादसा हुआ था। नोएडा से आगरा जा रहे एक ही परिवार के लोग हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे सदस्य ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया था।


साप्ताहिक बातम्या