26 जुलाई 2022 एक शक ने गूगल से पीके वाइन शॉप नमक वेबसाइट से संपर्क कर दारू मांगना चाहा और साइबर फ्रॉड का शिकार होगा उसके खाते से रु. 2,39,723/- चले गए
सेवरी पुलिस स्टेशन में इस बात को शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने बहुत दिनों तक इस्स केस की टेक्निकल चुनबीन कर राजस्थान से 3 लोगों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार
1. अब्दुल छुटमल खान (41 वर्ष) भरतपुर राजस्थान
2. मोहम्मद जहीर सत्तार खान - भरतपुर राजस्थान
3. सागर भेरू लाल सैनी (27 वर्ष) अलवर राजस्थान
2 मोबाइल फोन बरामद
सेवरी थाने में ममला दर्ज आईपीसी की धारा 420 सहित आईटी सेल एक्ट 66(सी)(डी) के तहत
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सेवरी थाने के वरिष्ठ पी सुरेश सहाणे, पी सचिन माने, पीएसआई स्नेहलसिंह खुले, आपी राहुल शिंदे, पीएच हर्षल देशमुख, संतोष आठरे, विश्वास जाधव, दीपक मालोदे