हैडलाइन

दिल्ली में वकील की हत्या को लेकर रोष

दिल्ली के द्वारका इलाके में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।

दिल्ली के द्वारका इलाके में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, ये आपसी रंजिश का मामला है। हमलावर उसी गांव के रहने वाले है, जिस गांव से वीरेंद्र तालुल्क रखते थे। इस घटना से वकीलों में रोष है। ये वाक्या शनिवार की शाम हुआ था, जब उनका शव उनकी कार से बरामद हुआ था।

वीरेंद्र  नरवाल सेक्टर 12 द्वारका के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि दो हमलावर बाइक पर सवार थे। वीरेंद्र कुमार नरवाल अपनी एर्टिगा कार में थे। वो  द्वारका सेक्टर 1 पर स्थित रेड लाइट से गुजर रहे थे और इसी दौरान उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई।



साप्ताहिक बातम्या