NCB मुंबई ने कोडीन आधारित खांसी की दवाई की 3195 बोतलें ज़बत कर अंतर रजिया गिरोह का पर्दाफाश किया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई शाखा ने पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र में चाल्या जा रहा नशे का कारोबार का पर्दाफाश किया
एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक
अमित घावे ने बताया के मुंबई ठाणे के आसपास एरिया में अवैध रूप से कोडीन आधारित खांसी की दवाई के साथ दूसरी दवाओं की बिक्री होराही है
एनसीबी मुंबई को खबर मिलने पर भिवंडी के वादे में गुजरात से ट्रक में लायी हुई कोडीन आधारित खांसी की दवाई के 32 कार्टन पकड़े गए जिस्मे 3,195 सीबीसीएस बोतलें थीं
गुजरात से लाए गए अवैध 3,195 सीबीसीएस बोतलों की टास्करी की जांच में पता चला के ये खेप पंजाब से गुजरात आया था और गुजरात से महाराष्ट्र
एनसीबी ने मामले में मुझे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है इसमें और भी लोग गिरफ्तारी हो स्केट हैं