साइबर थाना के ASP केके सरोज ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके पीछे नाइजीरिया या कोई अन्य गैंग हो सकता है. इस मामले की जांच की जा रही है.
नई दिल्ली/नोएडा स्ट्रीट क्राइम के बाद साइबर अपराध पुलिस के चुनौती बन रहा है. जिसमें साइबर अपराध करने वाले खासतौर से सेवानिवृत्तकर्मियों को अपना निशाना बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के साइबर क्राइम थाने पर आया. यहां भारत सरकार में पूर्व महानिदेशक के पद पर रहे एक अधिकारी के साथ करोड़ों की ठगी की गई. मामला CPWD के रिटायर्ड महानिदेशक (डीजी) से फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 2.54 करोड़ की ठगी का है. साइबर ठगो ने ब्रिटेन की ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश कराने और कई गुना मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे ठगी कर ली. सेक्टर-30 के रहने वाले पीड़ित ने सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.