ठाणे : नौपाड़ा पुलिस ने मासुन्दा तालाब के सामने स्थित गांव देवी मन्दिर से हुई दानपेटी चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। जिनकी उम्र करीब सोलह वर्ष बताई गई है। जिनको बाल सुधार गृह में रखने का आदेश बाल न्यायालय ने दिया है। करीब एक सप्ताह पूर्व मन्दिर से दानपेटी चोरी होने की घटना के बाबत नौपाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विनोद लबडे के दस्ते द्वारा इस मामले की छानबीन शुरू की गई। सीसीटीबी और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दो नाबालिग लड़कों की धरपकड़ की, जिन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया। न्यायालय में पेश किए गए दोनों लड़कों को बाल सुधार गृह में रखने का आदेश दिया गया है।
मुंबई