हैडलाइन

किसी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

जालना : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को दावा किया कि राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज की मौत ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकतर कोविड-19 मरीजों की मौत मरीजों की ओर से देर से इलाज कराने की वजह से हुई है। टोपे ने मीडिया में आई उन खबरों को 'झूठ' करार दिया जिसमें कहा गया था कि राज्य के कुछ हिस्से में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोविड-19 मरीजों की मौत हुई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे राज्य के अस्पतालों (सरकारी) से रिपोर्ट मिली है। किसी भी मरीज की मौत इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते के शुरुआत में कोविड-19 से मरे 10 मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है। इन मरीजों की मौत मुंबई के पड़ोसी जिले पालघर के दो अस्पतालों में हुई थी।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार