कल्याण : रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को कल्याण के तहसीलदार कार्यालय के 2 अधिकारी भूषण जयसिंह गिरासे और चंद्रशेखर जगन्नाथ अहिराव को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण के गोवेली का रहने वाला एक व्यक्ति अपने जमीन का सर्वे कराकर उसकी प्रति कॉपी के लिए कल्याण के तहसीलदार कार्यालय के मोजनी विभाग में भूषण जयसिंह गिरासे और चंद्रशेखर जगन्नाथ अहिराव को 30 मार्च 2021 को मिला, उक्त लोगों ने प्रति कॉपी देने के बदले में 2 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित व्यक्ति ने इस बात की शिकायत ठाणे के एसीबी कार्यालय में कर दी जिसके बाद एसीबी कार्यालय की सहायक पुलिस निरीक्षक नीलिमा कुलकर्णी ने शिकायत के आधार पर अपने सहकर्मियों के साथ शुक्रवार को कल्याण तहसीलदार कार्यालय के मोजनी विभाग में जाल बिछाया और 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते उक्त दोनों अधिकारी भूषण जयसिंह गिरासे और चंद्रशेखर जगन्नाथ अहिराव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।