विरार : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परिमंडल 03 क्राइम ब्रांच की विरार टीम ने राजवली में हुए लूटपाट मामले में 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 7 मार्च को सन्तोष रमाशंकर पांडेय नामक शख्स मनी ट्रांसफर व मोबाइल रिचार्ज का पैसा लेकर जा रहा था , वह जैसे ही वसई पूर्व के राजवली इलाके में पहुंचा उसी दौरान चार अज्ञात शख्स आए और पांडेय से जबरन एक लाख 78 हजार 900 सौ रुपये लूट कर फरार हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय परिमंडल 03 क्राइम ब्रांच डीसीपी महेश पाटिल ,एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख की टीम ने तकनीकी जांच पड़ताल व गुप्त सूचना के आधार पर सांभा उर्फ पिंटू दूधनाथ राजभर (30),रोहित अमरकांत झा (27), रुधरेश दिलीप सावंत (23),लक्की उर्फ सय्यद फिरोज खान (22),अनिल सोनह विश्वकर्मा (24) और सिद्धार्थ प्रमोद सिंह (27) नामक लुटेरों को धर दबोचा। फिलहाल सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।