हैडलाइन

पार्किंग के दौरान नियमों के उल्लंघन होने पर टैक्सी चालक-मालकों के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग

मुंबई  : मुंबई में काली-पीली टैक्सी पार्किंग के दौरान नियमों के उल्लंघन होने पर टैक्सी चालक-मालकों के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन ने की है। यूनियन की तरफ से ट्रैफिक पुलिस विभाग के संयुक्त पुलिस कमिश्नर यशस्वी यादव को पत्र लिखकर उक्त मांग की गई है। यूनियन के महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने पत्र में बताया है कि मुंबई में लॉकडाउन की संभावना और कोविड 19 के प्रसार के चलते काली -पीली टैक्सियों में यात्रियों की संख्या अचानक कम हो गई है। ट्रेन और हवाई जहाज से काफी कम संख्या में लोग मुंबई आ रहे हैं। कारोबार में गिरावट और लॉकडाउन के भय के चलते काफी संख्या में टैक्सी चालक मुंबई छोड़कर अपने-अपने गांव चले गए हैं। क्वाड्रोस ने बताया कि 80 % काली-पीली टैक्सी ड्राइवर चलाते हैं जिसके मालिक या तो वरिष्ठ नागरिक हैं या फिर कोई विधवा। इनका जीवनयापन इसी टैक्सी से होता है। इनमे से 70% टैक्सी के चालक अपने गांव टैक्सी खड़ी करके चले गए है। चूंकि मुंबई में पहले से पार्किंग की समस्या है। ऐसे में 70 % काली-पीली टैक्सी के खड़ी होने से पार्किंग की समस्या गंभीर हो गई है। कई टैक्सी चालकों ने मजबूरन नो -पार्किंग में टैक्सी खड़ी कर दिया है।इस पर क्वाड्रोस ने कहा कि हालाँकि यह टै्रफिक नियम का उल्लंघन है लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए टैक्सी चालकों को पार्किंग नियमों में छूट देनी चाहिए और उन्हें सिंगल पार्किंग एरिया में टैक्सी खड़ी करने की अनुमति देनी चाहिए। क्वाड्रोस ने संयुक्त पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया है कि मुंबई शहर में स्थिति सामान्य होने तक टैक्सी चालकों -मालिकों के खिलाफ पार्किंग उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करें।


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार