पुणे। पुणे में एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुणे डिवीजन स्टेट हाईवे के अधीक्षक, मिलिंद मोहिते के अनुसार पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे पर वीरवार सुबह सतारा के पास दो बसों की जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ। जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतिक्षा है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह, मुंबई-कोच्चि राष्ट्रीय राजमार्ग से भी एक ऐसी ही दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, दो लड़कों सहित 10 छात्रों ने एक सेल्फ-ड्राइव एसयूवी कार किराए पर ली थी और शनिवार को प्रोजेक्ट के काम पर मंगलुरु आए थे। हादसा उस समय हुआ जब वे करीब 4.15 बजे मंगलुरु से मणिपाल लौट रहे थे।
अगस्त में भी महाराष्ट्र के धुले में निमगुल गांव के पास एक बस और कैंटर ट्रक से टकरा जाने के कारण 15 लोगों की जान चली गई और 35 घायल हो गए थे। इस हादसे की बात सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique