हैडलाइन

भिवंडी के गोदाम में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक धूल खा रहा है

भिवंडी : कोरोना मरीजों के उपचार के लिए दिए जाने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर स्टॉक वड़पे स्थित उत्पादन करने वाली सिप्ला लिंक वेयरहाउसिंग कांप्लेक्स के गोदाम में रखा गया है, जहां गोदाम में पड़ा इंजेक्शन धूल खा रहा है। भिवंडी शहर भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष एम शेट्टी ने गोदाम में बड़े पैमाने पर इंजेक्शन का स्टॉक होने का दावा करते हुए कहा है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई आदेश न होने के कारण उसकी आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर एवं मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया सहित प्रधान सचिव, कोकण विभागीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा तत्काल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा इंजेक्शन कोरोना के मरीजों को नहीं दिया गया तो भाजपा द्वारा इंजेक्शन की आपूर्ति भिवंडी शहर के मरीजों के लिए अस्पतालों में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि ठाणे जिला में दिनों-दिन कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों को दिए जाने वाला इंजेक्शन मरीजों को नहीं मिल रहा है। समय पर इंजेक्शन न मिलने से मरीजों की मौत हो रही है,जिसके लिए इस मामले की जांच करके तत्काल कार्रवाई करने की मांग संतोष शेट्टी ने की है ।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार