मुंबई पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को खबर मिली के अंधेरी वेस्ट शास्त्री नगर लिंक रोड रविराज ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स मे फेयर बिल्डिंग ए विंग में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है
पुलिस ने स्पॉट पर पोहांच कर रेड किया और 2 लड़कियों को रेस्क्यू किया साथ ही 3 महिला दलाल को अरेस्ट किया
गिरफ्तार
1. सुनीता ललितेश झा (65 वर्ष)
2. मधु उर्फ़ मेड्डी रेकाद्रा स्मिथ (64 वर्ष)
3. ट्विंकल ललितेश झा (31 वर्ष)
अंबोली पुलिस थाने में मामला दर्ज 183/2013 आईपीसी की धारा 370(3),34 ले साथ 3,4,5,7(1)(बी) पिटा एक्ट के तहत
मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर, स्पेशल सीपी देवेन भारती, डीसीपी (क्राइम) लखमी गौतम, एसीपी (क्राइम) ज्ञानेश्वर चव्हाण, डीसीपी (कार्यान्वयन) डॉ. डीएस स्वामी के मार्गदर्शन में
महिला पाई अनीता कदम, साई योगेश कान्हेरकर, पीएचडी साठे, हरनाकर, गोडसे, पटसुपे, यादव, शिंदे, घड़ी और टीम