नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो के चर्चा में आने की वजह है बॉलीवुड को अलविदा कह देने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम। जी हां, जायरा वसीम की वजह से यह फोटो चर्चा में आ गई है और जायरा भी खबरों का हिस्सा बन गई है। दरअसल, इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक की टीम के साथ किसी समुद्र के बीच पर खड़े हैं और इस फोटो में जायरा वसीम भी दिखाई दे रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा के इस फोटो को शेयर करने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है। इसके बाद से लोगों ने जायरा वसीम की खिंचाई करना शुरू कर दी है। कई लोगों ने उन्हें नौटंकी लड़की तो किसी ने ड्रामेबाज लिखा है। साथ ही लोग उन पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह फोटो अभी की नहीं है जबकि पहले की है। लोगों का मानना है कि जायरा धर्म की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अभी भी यह सब कर रही है, लेकिन यह फोटो पहले की है।
आपको बताते हैं कि आखिर जायरा को ऐसे देखकर लोग इतना भड़क क्यों रहे हैं... दरअसल, कुछ महीने पहले जायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला किया था। जायरा ने एक नोट पोस्ट कर यह ऐलान किया था, जिसमें लिखा था- 'इस क्षेत्र (फिल्मी दुनिया) ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में 'ईमान' से भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की अफकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक जल्द ही रिलीज होने वाली है और जायरा वसीम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितंबर प्रीमियर होने वाला है। इस प्रीमियर के जानकारी देते हुए ही प्रियंका ने टीम की यह फोटो पोस्ट की थी। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique