हैडलाइन

सलमान खान का देसी डांस

बॉलीवुड में गणपति सेलिब्रेशन की चकाचौंध है. धूमधाम से बप्पा का स्वागत करने के बाद सेलेब्स उन्हें ढोल पर डांस कर विदाई दे रहे हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर भी बप्पा पधारे थे. पूरे खान परिवार ने जोश और उमंग के साथ बप्पा का स्वागत किया. अब मंगलवार को अर्पिता ने बप्पा का विदा किया.  सलमान ने गणपति विर्सजन के दौरान देसी अंदाज में डांस किया.

अर्पिता खान के गणपति विसर्जन के कई वीडियो वायरल हैं. एक वीडियो में सलमान अपने भांजे आहिल को गोद में लेकर बप्पा की पूजा कर रहे हैं. खान परिवार के बाकी सदस्य भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस पूजा में बॉलीवुड के अन्य सितारे भी शामिल हुए. नेहा धूपिया और अंगद बेदी, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी गणपति बप्पा की आरती करते दिखे. 



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार