हैडलाइन

Mission Mangal Box Office Collection: Janmashtami पर Akshay Kumar की फिल्म को हो सकता है लाभ

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) को शुक्रवार को जन्माष्टमी सप्ताह के चलते जबरदस्त लाभ हुआ हैl इस फिल्म की कमाई में उछाल आया हैl यह फिल्म जल्द डेढ़ सौ करोड रुपए कमाने की ओर बढ़ रही है और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी जोकि डेढ़ सौ करोड रुपए से अधिक का बिजनेस कर चुकी हैl उसका रिकॉर्ड तोड़ सकती हैl

दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 7.83 करोड़ रुपए कमाए हैंl अब इस फिल्म की कुल कमाई 135.99 करोड़ हो गई हैl

 witnesses growth on [second] Fri... Got a boost due to festivities... Will hit ₹ 150 cr + cross *lifetime biz* of *this weekend* [Akshay Kumar’s second highest grossing film]... [Week 2] Fri 7.83 cr. Total: ₹ 135.99 cr. India biz.

706 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

यह फिल्म मंगल ग्रह पर भेजे गए मंगलयान की कहानी हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका हैl यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों के गौरवपूर्ण प्रयास को समर्पित हैl इस फिल्म में वैज्ञानिकों की जीवटता को भी दर्शाया गया हैl यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीl

इस फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस भी रिलीज हुई थीl हालांकि इस फिल्म ने उस फिल्म के मुकाबले अधिक व्यापार किया है और दर्शकों ने उसे दूसरे नंबर पर रखा हैl अब यह देखना है कि जन्माष्टमी के अवसर पर यह फिल्म कितने करोड़ का व्यापार करती हैl इसके अलावा इस सप्ताह कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई हैंl इसका भी लाभ इस फिल्म को मिलने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही हैंl सभी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैंl

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या